-
धर्मेंद्र (Dharmendra) के बड़े बेटे सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्मों की तरह ही उनके अफेयर के चर्चे आज भी होते रहते हैं। अपनी पहली डेब्यू फिल्म में सनी ने अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ काम किया था। इस दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गईं थी, जबकि सनी उस वक्त पूजा देओल (Pooja Deol) से शादी कर चुके थे। अमृता को ये बात बाद में पता चली, इसके बाद वह सनी से दूरी बना ली थीं। अमृता से दूर होने के बाद सनी का नाम राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ जुड़ गया। दोनों की अफेयर की खबरें सुखिर्यों में आ गई थीं और उधर, अमृता ने भी सैफ अली खान से शादी कर ली थी। सनी-डिंपल के अफेयर पर तब अमृता ने कुछ खास रिएक्शन दिया था, जिसे सुनकर शायद आपको भी यकीन न हो।
-
बेताब फिल्म के बाद लोगों ने सनी देओल और अमृता सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को जितना पसंद किया, उतना ही ऑफ-स्क्रीन भी उनकी जोड़ी पसंद की गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-never-met-amrita-singh-know-actress-relationship-with-sara-ibrahim/1720332/ "> सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं करीना कपूर, ऐसे हैं सारा और इम्ब्राहिम से एक्ट्रेस के संबंध </a> )
-
सनी और अमृता के बीच अफेयर की खबरें भी तेजी से उन दिनों उड़ रही थीं। सनी असल में शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने इस राज को छुपा कर रखा था।
-
अमृता सनी से शादी करना चाहती थीं, लेकिन सनी इसके लिए तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं अमृता इस बात से भी सशंकित रहती थीं कि सनी बार-बार लंदन क्यों जाते हैं। इसके पीछे की तहकिकात में अमृता को पता चला कि वह पूजा देओल से शादी कर चुके हैं। इसके बाद अमृता-सनी से दूर हो गईं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amrita-singh-was-the-first-to-know-about-pooja-deol-wife-of-dharmendra-son-sunny-deol/1728313/"> सनी देओल के शादीशुदा होने का राज अमृता सिंह के सामने था पहले खुला, ब्रिटिश मूल की पूजा देओल हैं काफी टैलेंटेड</a> )
-
अमृता सिंह के बाद सनी का दिल डिंपल कपाड़िया पर आ गया था। डिंपल भी अपनी शादीशुदा जिंदगी में तनाव झेल रही थीं। ऐसे में उन्हें भी एक कंधा सनी के रूप में मिल गया था। देखते ही देखते सनी-डिंपल के अफेयर भी सुर्खियों में छा गए।
-
इस अफेयर पर जब अमृता सिंह का कुछ ऐसा रिएक्शन आया था, उन्हें लगता है कि उन्हें (डिंपल) जो चाहिए था मिल गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसे ऐसा लड़का मिला हैं, जिसे वह जहां चाहती है,वह वहां मौजूद होता है।
-
अमृता ने कहा था कि वैसे भी डिंपल के पास खोने के लिए कुछ नहीं था। भले ही उनके इस रिलेशनशिप को कोई नाम न मिले। वह जिस यथास्थित में हैं और जिस रिलेशनशिप में हैं, वह खुश हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-was-close-to-amrita-singh-when-kareena-kapoor-husband-saif-ali-khan-had-revealed-truth/1727641/"> सनी देओल रहते थे अमृता के आगे-पीछे, जब सैफ अली खान ने बीवी के सामने ही खोल दी थी पोल</a> )
-
बता दें कि अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के बीच बहुत ही दोस्ताना संबंध है और एक्ट्रेसेस अधिकतर साथ में चिल आउट भी करती हैं। (All Photos: Social Media)
